Saturday , October 26 2024

जसवंतनगर के समाधान दिवस में 20 शिकायतों में एक का निस्तारण

फ़ोटो: समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला अधिकारी जयप्रकाश।

जसवन्तनगर(इटावा)। तहसील समाधान दिवस में शनिवार को 20 शिकायती प्रार्थना पत्र यहां मौके पर आए, केवल एक शिकायत का निस्तारण हो सका । अध्यक्षता कर रहे अपर जिला अधिकारी जयप्रकाश ने सभी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिये।

समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें जमीन, प्लाट , चकरोड पर कब्जे को लेकर आई। मौके पर जाकर निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए।

भीखनपुर गांव के मुन्ना लाल, धीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह आदि 2 दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने चकरोड पर कब्जे की शिकायत की।बताया कि गांव के लोगो ने अवैध रूप से चकरोड पर कब्जा कर लिया है। वह अपने खेतों पर भी नही जा पा रहे हैं। भैसान के अनार श्री ने विपक्षी गणों द्वारा बिना बंटवारे के किए जा रहे निर्माण को रुकवाने की मांग की। निलोई के दिलीप यादव , इशू यादव, सुनीता देवी, आदि लोगो ने शिकायत की कि विपक्षियों ने उनकी पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया है। अधियापुरा गांव0 के रामकिशन ने पट्टे की भूमि पर अबैध कब्जे करने की शिकायत की है।

इस दौरान एसडीएम कौशल कुमार ,एसपी सिटी कपिल देव, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, आदि लोग मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता