महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच में गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 143 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। गुजरात जायंट्स की उप-कप्तान स्नेह राणा ने हार का कारण खराब फील्डिंग को बताया।
उन्होंने इसके साथ ही एमिलिया केर (24 गेंदों पर नाबाद 45 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की जिससे मुंबई ने 5 विकेट पर 207 रन बनाने में कामयाब रही। गुजरात की टीम शुरू से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती है। इस वजह से टीम 15.1 ओवर में मात्र 64 रन पर ही ढेर हो गई और उसे हार का मुख देखना पड़ा।
गुजरात जायंट्स की उपकप्तान स्नेह राणा ने कहा कि उनकी टीम को मुंबई ने हर विभाग में पछाड़ दिया लेकिन उन्हें अपना आत्मविश्वास बनाए रखना है। उन्होंने कहा, ‘यहां माहौल काफी अलग था और यह कई खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मैच था।
उन्होंने कहा, ‘हम इस मैच में हुई गलतियों के बारे में बात करेंगे। लेकिन हमने सभी खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि उन्हें हर समय अपना आत्मविश्वास बनाए रखना है। टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है, हमें हौसला बढ़ाने की जरूरत है। हम और मजबूती से वापसी करेंगे।