Sunday , October 27 2024

गेल में 52वें राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिले में शनिवार को सुबह गेल (इण्डिया) लिमिटेड के पाता पैट्रोकेमिकल संयंत्र में अग्नि एवं संरक्षा विभाग द्वारा आयोजित 52वे राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह (4 मार्च से 10 मार्च) का शुभारम्भ गेल पाता के कार्यकारी निदेशक एवं प्रभारी अधिकारी अजय त्रिपाठी द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। कर्मियों को सुरक्षा व संरक्षा की शपथ दिलाई गई।गेल पाता के कार्यकारी निदेशक अजय त्रिपाठी तथा मुख्य महाप्रबंधक (पीसी संचालन मिडस्ट्रीम) अनिल वर्मा के द्वारा सभी उपस्थित कार्मिकों को संरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यकारी निदेशक एवं प्रभारी अधिकारी गेल पाता ने उपस्थित गेल तथा संविदा कर्मियों को संबोधित करते हुए संरक्षा के महत्व तथा संरक्षित उपायों से होने वाले लाभ से अवगत कराया।महाप्रबंधक (अ.एवं.सं) रवि शर्मा ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए इस संरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया। अंत में उप महाप्रबंधक (अ.एवं.सं) एस के शर्मा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आये हुए अधिकारियों एवं कार्मिकों को धन्यवाद दिया।