Saturday , November 23 2024

होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व

फोटो :पानकुवर स्कूल में बच्चे अपने प्रबंधक के साथ होली खेलते

इटावा,5 मार्च। पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को छात्र – छात्राओं ने मिलकर होली कार्यक्रम का आयोजन किया।

मां भारती को रंग समर्पित कर प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ ने एक साथ मिलकर एक दूसरे को रोली चंदन लगाकर मंगल कामनाएं की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव जी ने की।

श्री यादव ने संबोधित करते हुए इस अवसर पर कहा कहा कि होली प्रेम सौहार्द और राष्ट्रीय भावना को बढ़ावा देती है। होली असत्य पर सत्य की विजय है, होलिका दहन इसी बात का प्रतीक है। समाज में फैली हुई कुरीतियों, अंधविश्वास आदि बुराइयों को स्वाहा कर नवीन शिक्षित, सांस्कारिक नव समाज का निर्माण हो।

इस अवसर पर बच्चों ने अपने प्रबंधक क्लास कैलाश चंद यादव को बारी-बारी से रंग और गुलाल लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं उन्होंने सभी बच्चों का अभिवादन हैप्पी होली करके किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप फ्रांसिस ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में श्री गौरव , मनीष ,गौरव वर्मा जी, कविता दुबे ,संगीता आदि ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री विश्वबंधु चौधरी जी ने किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने माननीय प्रबन्धक व कार्यक्रम की सफलता के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।

*वेदव्रत गुप्ता