Monday , November 25 2024

घरेलू शेयर बाजार में आज दिखी तेज़ी, Sensex 600 अंक तक चढ़ा व निफ्टी का रहा ये हाल

घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी का रुख बना हुआ है। बाजार ने कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की। जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे शेयर बाजार की चाल भी तेज होती गई।
 कारोबार के दौरान बीच-बीच में बिकवाली का मामूली झटका भी लगता रहा।  सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार बढ़त के साथ कारोबार करते रहे। शुरुआती घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 01 प्रतिशत और निफ्टी 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और इंफोसिस के शेयर 13.14 प्रतिशत से लेकर 1.72 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

1,660 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 312 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सभी 30 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे।