Saturday , September 21 2024

मेहंदी लगाने के बाद अपने हाथों को शेव या वैक्स न करें अथवा होगा ये नुकसान

हाथों पर रंगी मेहंदी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है। काला जितना गहरा होगा, डिज़ाइन उतना ही चमकदार होगा। हालांकि, कई महिलाएं इस बात को लेकर चिंतित रहती हैं कि जब वे बहुत कोशिश करती हैं तो उनके हाथ या पैरों की मेहंदी गहरी क्यों नहीं होती है।

हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसे काम कर जाते हैं जिससे वह हथेली में गहराई तक नहीं जा पाता।आपको इनके गहरे न जाने का कारण पता है तो आप भविष्य में सावधान रहेंगी और मेंहदी का रंग अच्छा रहेगा।

जब मेंहदी सूख जाए तो उसे हटाने के बाद अपने हाथों को साबुन या साबुन के पानी से न धोएं। ऐसा करने से आपकी मेहंदी का रंग फीका पड़ सकता है और डिजाइन खराब हो सकती है।

मेहंदी लगाने के बाद अपने हाथों को शेव या वैक्स न करें। अगर आपको यह सब करना ही है तो पहले करें और उसके बाद ही अपने हाथों पर महंगा सामान रखें। दरअसल, ऐसा करने से आपकी त्वचा की ऊपरी परत छिल जाती है, जिससे मेहंदी का रंग फीका पड़ जाता है।