भारत में फ्लू वायरस इंफ्लूएंजा ए के सबटाइप H3N2 ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है. लोग इसे गंभीर बीमारी समझकर पर परेशान हो रहे हैं और इसी वजह से कई का इम्यून सिस्टम तक प्रभावित हो रहा है.
कम जानकारी की वजह से लोग इस तरह के कदम उठाने पर मजबूर हैं. सीडीसी डॉट जीओवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ये समस्या 5 से 65 साल तक के लोगों को आसानी से अपनी चपेट में ले रही है.
एच3एन2 के लक्षणों में लगातार खांसी और तेज बुखार के नाम शामिल हैं. इन्फ्लूएंजा ए वायरस सबटाइप H3N2 नया नहीं है पर लोगों को इसके लक्षण जैसे लगातार खांसी ने परेशान किया हुआ है.
इस कंडीशन मे खुद का इलाज करने से बचना चाहिए. इसके बजाय हेल्थ एक्सपर्ट से इलाज लेना बेस्ट रहेगा और पैनिक होने की जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट शीतल वर्मा कहती हैं कि ज्यादातर फ्लू में खांसी, बुखार या दूसरी आम समस्याएं हो सकती हैं पर इसका ये मतलब नहीं है कि हम खुद से दवा लेकर अपना इलाज करना शुरू कर दें.