Saturday , September 21 2024

जसवंतनगर क्षेत्र पंचायत की बैठक में ढाई करोड़ का वजट पास हुआ

फ़ोटो: बैठक की अध्यक्षता करते डॉ० अंजली यादव

जसवंतनगर(इटावा)। ब्लॉक सभागार जसवंतनगर में मंगलवार को आयजित क्षेत्र पंचायत जसवंतनगर की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023 – 2024 का 2 करोड़ 50 लाख का बजट सर्वसम्मति से सदस्यों ने पारित किया। 100 से ज्यादा विकास कार्यों के प्रस्ताव मौजूद बीडीसी सदस्यों और प्रधानों ने पेश किए गए।

ब्लॉक प्रमुख डॉ अंजली यादव ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के प्रतिनिधि के रूप में अनुज यादव ‘मोंटी’ भी मौजूद थे। जो ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर अंजली यादव के पति भी हैं। लगभग सारे बीडीसी सदस्य और ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में ब्लाक प्रमुख डॉ अंजली यादव ने कहा कि आज जो विकास प्रस्ताव माननीय सदस्यों ने प्रस्तुत किए हैं, उन प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर तथा जैसे-जैसे उन्हें सरकार द्वारा धन आवंटन होगा, तदनुसार विकास कार्य कराए जाएंगे।

सभी मौजूद ग्राम प्रधानो तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का उन्होंने बैठक में मौजूद रहने के लिए आभार प्रकट किया आभार प्रकट किया।

खंड विकास अधिकारी मानू लाल ने बताया कि बैठक में एजेंडे।के मुताबिक 9 बिंदुओं पर क्रमशः चर्चा हुई।पंचम केंद्रीय वित्त आयोग तथा टाइड फण्ड व अन टाइड फंड के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022- 23 में 5 करोड़ 77 लाख 77 हज़ार रुपए विकासखंड को प्राप्त हुए थे थे, जिनसे कुल मिलाकर 76 काम क्षेत्र में हुए, जिनमे इंटरलॉकिंग, सम्पर्क मार्ग, पुलिया, तथा नालियों के स्वीकृत कार्य शामिल हैं।

56 कार्यों पर 4 करोड़ 87 लाख 1 हज़ार 766 रुपए खर्च किए जा चुके हैं ,अभी अन्य 20 काम अधूरे पड़े हैं।उन्हें भी जल्द ही पूरा करा दिया जाएगा।

बैठक के बाद खंड विकास अधिकारी ने बताया की बैठक में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की योजनाओं ,सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना ,पशु टीकाकरण, कृषि एवं सहकारिता सम्बन्धी, पेयजल सम्बन्धी, विद्युत सम्बन्धित, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना ,स्वच्छ भारत मिशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना आदि विषयों पर भी चर्चा की गई, ताकि क्षेत्र के विकास का पहिया सुचारू रूप से चल सके।

बैठक दौरान सभी ग्राम पंचायत अधिकारी भी उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता