माधव संदेश/ संवाददाता रायबरेली
लालगंज रायबरेली सरकार की लोकप्रिय योजना स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहें हैं BDO लालगंज। मामला ग्राम पूरे भगत मजरे गहिरी का है जहां BDO की कार्यशैली पर ग्रामीणों का आरोप मानक को ताक पर रख किया गया इंटरलॉकिंग खड़ंजा के कार्य से बना जल भराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जलभराव के कारण हुआ दूषित पानी से मच्छर उत्पन्न हो रहें हैं और अनेक बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है। जलभराव की समस्या से पीड़ित ग्रामीणों ने विकास भवन में मानक विहीन कार्य कराने पर धरना सोमवार दिनांक 13 मार्च से चल रहा है और तब चलता रहेगा जब तक कोई उचित आश्वासन नहीं दिया जाता। पीड़ितों का कहना है कि इंटरलॉकिंग निर्माण चालू होने से पहले नाली निर्माण की मांग की गई थी किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई और इंटरलॉकिंग निर्माण पूर्ण करा दिया गया जिससे घरों के पानी का निकास व बारिश के पानी की निकास की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई जिससे घरों से निकलने वाले पानी से गंदगी फैल रही है लोग बीमार हो रहे हैं और गंदे पानी के जमाव से मच्छरों की भरमार हो रही है जिससे महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है।