फोटो; पौधरोपण करते हुए
इटावा। छात्र पर्यावरण संसद के तहत बुधवार को एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव व तहसीलदार सदर राजकुमार ने वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर पर्यावरण संसद के संयोजक व पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। उन्होंने बताया कि छात्र संसद 8 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही है, तथा सभी को प्रेरित करती है कि वे किसी भी खुशी के दिन पर वृक्षारोपण करके अपनी खुशी को मनायें। एसडीएम सदर ने छात्र संसद के प्रयासों की सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार अनवरत कार्य करने की अपील की। तहसीलदार सदर में वृक्षारोपण करने के लिए सभी से अपील की एवं अपने पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने का संदेश दिया।
*वेदव्रत गुप्ता