पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर
बिछवां/मैनपुरी- विकास खंड सुल्तानगंज के गांव महरमई में बीते 3 दिन के अंतराल पर दो लोगों की मौत होने की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। रविवार को सुबह सीएमओ मैनपुरी ने अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ गांव में पहुंचकर कैंप लगाया। जहां ग्रामीणों को समुचित इलाज दिया गया। गांव महरमई में बुखार की चपेट में आने से अमन व कमला देवी की मौत हो गई। जबकि 5 दर्जन से अधिक लोग बुखार की चपेट में है। रविवार को यहां सीएमओ मैनपुरी प्रेमपाल सिंह के साथ एसीएमो राजीव राय, मलेरिया इंस्पेक्टर एसएन सिंह, रविंद्र सिंह गौड़ ने गांव में पहुंचकर घर – घर जाकर स्थिति का दौरा किया। साथ ही घरों के अंदर, छतों पर जाकर जो पुराने बर्तन में पानी भरा था। उसको अपने सामने ही खाली कराया। सीएमओ ने ग्रामीणों को बताया कि साफ-सफाई रखने से बीमारियां नहीं होंगी। आप लोगों को घबराना डरना नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के पास समुचित रूप से दवाएं उपलब्ध है। जिसके बाद उन्होंने अपने सामने पायरेथ्रम लारवा का भी छिड़काव करवाया।
रविवार को गांव महरमई में सीएमओ के साथ पहुंची डॉक्टरों की टीम ने 110 मरीजों को चेक किया। जिसमें 58 मरीजों की मलेरिया की जांच कराई गई। जिसमें डेंगू की जांच कराई गई। जो निगेटिव निकले। 9 लोगों को बुखार की दवाई वितरण की गई। गांव में 80 लोगों को नॉर्मल बीमारी सर्दी, जुकाम, बुखार आदि की दवाई भी वितरण की गई। इसके साथ ही गांव में छिड़काव का कार्य पूरा कराया गया। गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों को समुचित दवाएं उपलब्ध कराई गई। गांव में करोना की जांच नहीं कराई गई। इस मौके पर सीएमओ प्रेमपाल सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी वर्मा, डॉ आर सी दुबे, फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, रघुवीर, राम रईस, सुमन कुमार के साथ अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
Photo- 42