फोटो: इरशाद अहमद की अध्यक्षता में बैठक करती महिला स्ट्रीट वेंडरस, एवं ज्ञापन देते
जसवंतनगर (इटावा)। रेहड़ी पटरी वालों के संगठन नेशनल एसोसिएशन आफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया(नासवी) महिला पखवाड़े के रूप में महिला दिवस को 8 मार्च से 30 मार्च तक मना रहा है।
संदर्भ में नासवी इरशाद अहमद की अध्यक्षता में एक बैठक की और अपनी एक दर्जन से ज्यादा मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन पालिका अधिशासी अधिकारी को सौंपाया।
इस मौके पर नासवी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरशाद अहमद ने महिला स्ट्रीट वेंडर्स के सामाजिक उत्थान पर जोर दिया है।
उन्होंने कहा है कि नासवी नारी सशक्तिकरण की पक्षधर है। सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पालिका परिषद, मैं पंजीकृत महिला स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मान सहित रोजगार करने और अंक उत्थान व कल्याण के मुद्दों के प्रशासनिक समाधान की हामी है। उन्होंने मांग की कि इनके कार्यस्थलों पर प्रशासन महिला स्ट्रीट वेंडर्स को सुरक्षा प्रदान करें। उनके लिए अलग वेंडिंग जोन सभी जगह बनाये जाएं ।प्रधानमंत्री द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए घोषित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें हासिल हो ।साथ ही उनका स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस द्वारा किए जाने वाला उत्पीड़न तत्काल बंद हो। स्ट्रीट वेंडर्स को शत प्रतिशत विक्रय प्रमाण पत्र मिले। उन्हें स्वनिधि का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाए।
इस मौके पर इरशाद अहमद के साथ हस्ताक्षर करने वालों में स्थानीय महिला स्ट्रीट वेंडर्स जरीना, बेगम, रुबीना आजमी, सुमन गुप्ता, शम्मी बेगम, शमीम बेगम, विमलेश कुमारी, सलमा बेगम ,सोमी, मिथलेश, रिंकी देवी, नगमा, गौरी आदि मौजूद थी।
*वेदव्रत गुप्ता