Saturday , September 21 2024

सफेद बालों को काला करने के इस सरल उपाय को शायद नहीं जानते होंगे आप

खराब लाइफस्टाइल के कारण आजकल कम उम्र में बाल सफेद होना और बाल झड़ने की समस्या आम होती जा रही है। इस समस्या से निपटने के लिए कई लोग अपने बालों को हेयर डाई से डाई करते हैं, लेकिन ऐसे डाई बालों पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाते हैं।

इसके साइड इफेक्ट का भी खतरा होता है। ऐसे में एक ऐसे घरेलू नुस्खे की जरूरत होती है, जिसकी मदद से आप बिना किसी नुकसान के बालों को प्राकृतिक रूप से पहले की तरह काला कर सकें। आज हम आपको ऐसे ही 3 घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं।

बालों में शैंपू लगाने से बाल मुलायम और रेशमी बनते हैं। लेकिन अगर आप रोजाना शैंपू करते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। दरअसल, शैंपू में केमिकल्स पाए जाते हैं।

बड़ी बात यह है कि बालों में कितनी देर तक मेहंदी लगी रहे। आमतौर पर लोग बालों में 20-25 मिनट तक मेहंदी लगाते हैं। यह समय काफी नहीं माना जा रहा है। हेयर एक्सपर्ट के मुताबिक मेहंदी को बालों में कम से कम 2 घंटे तक लगा रहना चाहिए।