फोटो:एक दिव्यांग की मेडिकल जांच करते मेडिकल अफसर
जसवंतनगर (इटावा) 21 मार्च। मुख्य विकास अधिकारी इटावा प्रणता ऐश्वर्या ने बताया है कि दिव्यांगजनों द्वारा मेडिकल सर्टिफिकिट के अभाव में विभागीय योजनाओं अथवा सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को दी जा रही सुविधाओं से वह वंचित रह जाते हैं। ऐसे दिव्यांगजनों को मेडिकल सर्टिफिकिट बनवाया जाना नितान्त आवश्यक है। उन्होंने इस हेतु मेडिकल सर्टिफिकिट बनवाये जाने हेतु तहसील और ब्लॉक स्तर पर शिविर के माध्यम से बनाये जाने का आदेश निर्गत किया है। शिविर दिनांक 03 अप्रैल, 2023 को विकास खण्ड जसवन्तनगर में, दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को विकास खण्ड सैफई में, दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को विकास खण्ड बसरेहर में, दिनांक 10 अप्रैल, 2023 को विकास खण्ड ताखा में, दिनांक 11 अप्रैल, 2023 को विकास खण्ड भरथना में, दिनांक 12 अप्रैल, 2023 को विकास खण्ड चकरनगर में, दिनांक 13 अप्रैल, 2023 को विकास खण्ड महेवा में एवं दिनांक 15 अप्रैल, 2023 को तहसील सदर इटावा में आयोजित किया जायेगा।
*वेदव्रत गुप्ता