Saturday , November 23 2024

गहरे कुएं में बैठे सर्प का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू

जसवंतनगर(इटावा)। इलाके के नगला हरचंद गांव में एक 10 फीट गहरे कुएं में बड़ा सा सर्प बैठा देख गांव में हड़कंप मच गया।

इसी बीच एक कुत्ते का बच्चा भी कुएं में गिर गया जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया । क्षेत्रीय वन दरोगा श्री निवास पाण्डेय ने सर्पमित्र डॉ आशीष को सूचना दी।जो मौके पर पहुंचे और कुछ ही मिनट में कुएं से सर्प को सुरक्षित रेस्क्यू कर सभी ग्राम वासियों को भय मुक्त कर दिया।

पर्यावरणविद ,वन्यजीव संरक्षण के ब्रांड एम्बेसडर व मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर डॉ आशीष ने ग्रामीणों को बताया कि कुएं में जो सांप था, वह 5 फीट लम्बा विषहीन चेकर्ड सर्प था। किसी को इससे कोई खतरा नहीं होता । सभी सर्प किसान मित्र ही होते है। रेस्क्यू के बाद सर्प को प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कांत शुक्ला और वन दरोगा श्री निवास पाण्डेय ने प्राकृत वास में ले जाकर छोड़ दिया गया।

*वेदव्रत गुप्ता