Saturday , September 21 2024

नशे की हालत मेंरात भर कुएं में पडा रहा युवक, फायर बिग्रेड कर्मियों ने दूसरे दिन सकुशल निकाला बाहर

अजीतमल / योगेंद्र गुप्ता। घरवालों से नाराज शराब के नशे में कुएं में गिरे युवक को पुलिस, फायर बिग्रेड कर्मियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमावता निवासी आटो चालक राजू रावत का 25 वर्षीय पुत्र राजा कुछ दिनो पहले वह अपने गॉव आया था शराब पीने के चलते परिजनों से उसका आए दिन विवाद हो रहा था परिजनों से विवाद के चलते राजा मंगलबार से घर नहीं गया था गांव में ही घूम रहा था गुरूबार को सुबह राहगीरों ने गॉव के वाहर बाबरपुर रोड पर स्थिति कुए के अंदर से किसी व्यक्ति की आवाज आने पर लोगों ने कुएं में झांक कर देखा तो राजा कुए में पड़ा था राजा के कुएं मैं पड़े होने की खबर आग की तरह फैल गई और सैकड़ों की संख्या में लोग कुएं के पास मौजूद हो गए घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई कुछ ही देर में अजीतमल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए सूचना पर सुबह करीब 7:00 बजे पहुचे फायर बिग्रेड कर्मी रमेश चन्द्र, यतेन्द्र सिंह, गजेन्द्रंिसह, धीरेन्द्र सिंह, आकाश ,बटेश्वर की टीम ने कुए में पड़े युवक को निकालने का प्रयास किया पॉच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक राजा को बेहोशी की हालत में रस्सी के सहारे बाहर निकाला, राजा को सकुशल बाहर निकालने के बाद सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया जहा पर डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के वाद सैफई रिफर कर दिया।मौके पर मौजूद राजा के भाई भोले ने बताया कि राजाअक्सर लड़ाई झंझट कर निकल जाते थे कही नौकरी पर चले जाते थे तो कही वापिस आ जाते थे दो दिन पहले भी वह इसी तरह घर से निकल गये थे लेकिन बुधवार की रात्रि करीब 10 बजे गॉव के लोगेा ने कुए के पास वैठा देखा था शायद पैर फिसलने ने वह कुए मे गिर गया था। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि गॉव के लोगो द्वारा सुबह युवक के कुएं में पड़े होने की सूचना दी गई थी फायर बिग्रेड कर्मियों की मदद से युवक को सकुशल बाहर निकाला गया।