Sunday , November 24 2024

विभिन्न संचारी रोगों के प्रति जागरूकता के लिए निकाली स्कूली बच्चों ने रैली

फ़ोटो: जागरूकता रैली में शामिल बच्चे

जसवन्तनगर(इटावा)। संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने अभियान शुरू कर दिया। लोगों को जागरुक करने के लिए ब्लाक संसाधन केंद्र से जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली को यूनिसेफ से ब्लॉक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर उरवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवन्तनगर के प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि लोगों को मच्छरों एवं संक्रामक रोगों से बचाव हेतु की दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाने, मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करने,अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने देने, पानी की टंकी पूरी तरह से ढककर रखने, घर और कार्यस्थल के आसपास पानी इकट्ठा न होने देने, कूलर व गमलों को सप्ताह में खाली कर सुखाने आदि को लेकर जागरूक जाने के लिए यह रैली निकाली गई।

।इसी प्रकार संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नालियों में जलभराव रोकने, खाने से पहले साबुन से हाथ धोने, खुले में शौच न करने और नियमित शौचालय का प्रयोग करने के प्रति भी जागरूक किया गया। यह रैली कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई बीआरसी पर ही।समाप्त हुई। बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चे तथा शिक्षक साथ में मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता