फतेहपुर चौरासी , उन्नाव
कस्बे के निवासी संतकुमार त्रिवेदी की लगभग 3 बीघा फसल रात्रि में आवारा जानवरों ने खेत में घूम ,घूम कर फसल बर्बाद कर दी खेत मे खड़ी मक्के की फसल को खाने के साथ साथ तहस नहस कर दिया। जिससे किसान काफी चिंतित नजर आ रहे है इसको लेकर किसान अपने खेतों में रात को खेत की रखवाली कर रहे है।आस पास के खेतों में खड़ी फसल भी बर्बाद कर रहे है क्षेत्र के सभी किसान आवारा जानवरों से परेसान है। किसानो ने बताया की क्षेत्र में बने गौशाला सिर्फ नाम के बने है गौशाला में कोई सही ढंग से निर्माण तक नही न कोई आवारा जानवर उसमे बंद किया जाता है सैकडो की तादात में जानवर खुले आम घूम रहे है और कर रहे फसल बर्बाद किसानो ने कई बार आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की मगर नही हुई कोई सुनवाई क्षेत्र के सभी किसानो में मची त्राहि,त्राहि माथा पीट,पीट कर रो रहे। किसान की कैसे होगा परिवार का गुजारा कौन सुनेगा हमारी फरियाद कैसे मिलेगा आवारा जानवरों छुटकारा।