फोटो:- उझयानी मेले का उद्घाटन करते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव
सैफई/जसवन्तनगर(इटावा): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र और यूपी सरकार पर हमला बोला है । कहा है कि अन्याय करने वालो का अंत जरूर होता है। अत्याचारी रावण अन्याय कर रहा था तो राम ने आगे आकर उसका अंत किया। तभी रामराज्य आया था।
वह सैफई के करीबी गांव उझियानी गांव में दसवीं मेले को संबोधित कर रहे थे।
श्र यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार किसानों, मजदूरों और गरीबों के सबसे अधिक अहितकारी साबित हुई है।
उन्होंनेन कहा कि राम और धर्म के नाम पर भाजपा ने कैसे समाज को बाटा, इसे जनता भली भांति समझ गई है अब बांटने की भाजपा की नीति पर जनता फसने वाली नहीं है।
आज किसानों के सामने बिजली पानी का संकट लगातार गहराता चला जा रहा है।
आलू,गेंहू और धान की कीमत किसानों को सही नही मिल रही है जिससे किसानों की दुर्गति हो गई है। महगाईं चरम है ,जिससे हाहकार मचा हुआ है। 9 साल में मोदी सरकार में कितने वायदे किए?.यह हर कोई जानता है लेकिन कोई भी वायदा पूरा नहीं हुआ। पहले कभी भी बड़े अधिकारी रिश्वत नहीं लेते थे जब की जानकारी होने पर रोकने का काम करते थे लेकिन आज आईएएस और आईपीएस अधिकारी सीधे रिश्वत लेने में जुटे हुए है।
उन्होंने आयोजन कमेठी के सदस्य नवनिर्वाचित प्रधान करन सिंह राठौर , मेला कमेटी अध्यक्ष अवधेश यादव, उपाध्यक्ष जयपाल सिंह, को बधाई दी। दुर्गा देवी मंदिर के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने यह भी कहा कि मेले हमारी लोक कला और संस्कृति के प्रतीक हैं। मेलजोल बढ़ात ।है अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव और मुझे मेलों से बड़ा लगाव रहा है नेताजी कई सालों तक यहां के मेले में आए।
इस मौके पर अजय सक्सेना,जगदीश यादव,साधु यादव, बीकेश प्रधान, सुरेंद्र यादव किसान नेता, जनवेद सिंह आदि मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता/वी.पी सिंह यादव