जसवन्तनगर(इटावा)।प्रभारी निरीक्षक मुकेश  कुमार सोलंकी ने बताया क्षेत्र के  एक ग्राम से नाबालिक लड़की का अपहरण कर भगा ले जाने  वाले एक युवक अश्वनी उर्फ निखिल निवासी दुर्गापुरा को रविवार को बलरई नहर के पुल से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

*वेदव्रत गुप्ता

By Editor