जसवन्तनगर(इटावा)। क्षेत्र से एक युवती को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
    रहमत अली निवासी  ग्राम सिरहौल ने मामला दर्ज कराया है कि उस की सगी बहन को अश्वनी , कामता प्रसाद, तथा अमित निवासीगण दुर्गापुरा 1 अप्रैल को दोपहर 3 बजे बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं।  साथ ही बहन दो अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी ,1 जोड़ी पायल, तथा 25000 रुपये नगद ले गई है।
  एफ आई आर दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में  एक नामजद आरोपी अश्वनी को नहर के पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
*वेदव्रत गुप्ता
____

By Editor