Sunday , October 27 2024

एमएलसी चुनाव 2023: नतीजे और रुझान आने हुए शुरू, देखें आखिर किसको मिलेगी सत्ता

बिहार विधान परिषद की दो स्नातक और तीन शिक्षक सीटों के चुनाव (एमएलसी चुनाव 2023) नतीजे और रुझान आने शुरू हो गए हैं। सारण शिक्षक विधान पार्षद सीट पर प्रशांत किशोर समर्थित कैंडिडेट अफाक अहमद ने चुनावी धमाका कर दिया है जबकि कोसी शिक्षक एमएलसी सीट पर जेडीयू के संजीव कुमार सिंह जीत गए हैं।

सारण सीट पर पहली वरीयता के वोटों की गिनती के बाद अफाक महागठबंधन उम्मीदवार आनंद पुष्कर से 200 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। आनंद पुष्कर के पिता केदारनाथ पांडेय के निधन से इस सीट पर चुनाव हो रहा है .

गया, सारण और कोसी के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की पांच सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई है। पांचों सीटों पर मुख्य मुकाबला महागठबंधन और बीजेपी के बीच है। महागठबंधन की ओर से जेडीयू ने 3 और आरजेडी एवं सीपीआई ने एक-एक सीट पर चुनाव लड़ा है।

कोसी शिक्षक एमएलसी सीट पर चुनाव के मतगणना में जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने जीत हासिल की है।  अफाक को फर्स्ट प्रेफरेंस के 2014 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर सीपीआई के आनंद पुष्कर चल रहे हैं जिनको 1770 वोट मिले हैं।