पूर्व चेयरमैन अशोक चक फाइल फोटो
अजीतमल /औरैया/योगेंद्र गुप्ता
नगर पंचायत बाबरपुर- अजीतमल के पूर्व चेयरमैन अशोक चक का बीमारी के चलते मंगलवार की देर रात आकस्मिक निधन हो गया अशोक चक बीते 2 वर्ष से बीमारी से ग्रसित थे सोमवार को परिजनों द्वारा उन्हें कानपुर के मरियमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात उनका निधन हो गया अशोक चक का राजनीतिक सफर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के संरक्षण में शुरू हुआ और वह पहली बार अजीतमल विधानसभा से राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के रूप में प्रत्याशी रहे लेकिन सफलता नहीं मिली बाद में उन्होंने वर्ष 2012 में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया और नगर पंचायत के चेयरमैन बने चेयरमैन का कार्यकाल समाप्त होते ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से विधान परिषद का चुनाव लड़ा लेकिन विधानसभा पहुंचने में उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी ।बुधवार को निधन की खबर पर कस्बे में शोक का वातावरण रहा पूर्व चेयरमैन राम दर्शन, कठेरिया मदनलाल पोरवाल, सभासद लाल जी पोरवाल, दीपू दुबे रमेश चंद्र, शिव कुमार गुप्ता, नगर पंचायत की रिपोर्ट नरेंद्र सिंह राजपूत बाबा गोपाल सिंह, सत्य प्रकाश, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव पोरवाल, अधिकारी चौहान , काशीराम अध्यापक , राजू चक सहित सैकड़ों लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया शुभचिंतकों ने शोक में अपने प्रतिष्ठान बंद रखें बुधवार को दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार सिकरोडी घाट पर किया गया।