Tuesday , November 26 2024

Infinix Note 30 हुआ दमदार कैमरा के साथ पेश, ऐसे हो सकते हैं डिवाइस के अन्य स्पेसिफिकेशन

नफिनिक्स अपने पोर्टफोलियो में नया डिवाइस जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Infinix Note 30 है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर से जुड़ी अब तक कई लीक्स आ चुकी हैं।

अब एक नई रिपोर्ट भी सामने आई है। इससे फोन के गूगल प्ले कंसोल पर मौजूद होने की जानकारी मिली है।  लिस्टिंग से कुछ फीचर का भी पता चला है।लिस्टिंग के अनुसार, इस हैंडसेट का मॉडल नंबर X6833B है और इसमें पावर के लिए MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है।

मोबाइल में 1080×2460 पिक्सल रेजलूशन वाला फुल एचडी डिस्प्ले और 8GB RAM मिल सकती है। वहीं, यह हैंडसेट Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा।पिछली लीक्स व मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इनफिनिक्स नोट 30 हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, इसके कैमरा सेंसर की जानकारी नहीं मिली है। फोन में फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी भी दी जाने की उम्मीद है।

इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। रैम को वर्चुअली 16GB तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है। साथ ही, बैक पैनल में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।  यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।