Friday , October 18 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हो रही ड़ेंगू की जाँच

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रही जांचों में बुखार सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है हालांकि एक भी मरीज में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है।
चिकित्सकों के मुताबिक इस मौसम में कभी बारिश तो कभी तेज धूप हो रही है। मौसम में उतार-चढ़ाव और बारिश में भीगने के कारण लोगों को वायरल फीवर हो रहा है। क्योंकि ऐसे मौसम में विषाणु अधिक पनपते हैं। इनसे वायरल फीवर, गले, फेफड़े और नाक में संक्रमण का खतरा रहता है। इसलिए सावधानी जरूरी है। उन्होंने बताया कि खान-पान में असावधानी के चलते पेट संबंधी तकलीफ होने लगी है।
उन्होंने कहा कि यह समय मौसमी बुखार का है इसमें वायरल फीवर, सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीज अधिक आते हैं। उनके इलाज का पूरा इंतजाम किया गया है। ऐसे लक्षण वाले मरीजों की कोविड जांच भी कराई जा रही है।