Friday , September 20 2024

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत में इस खिलाडी ने निभाई थी अहम भूमिका

क्रुणाल पांड्या ने  हरफनमौला प्रदर्शन कर लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में क्रुणाल ने पहले गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए,उन्होंने 34 रनों की शानदार पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इस प्रदर्शन के साथ बाएं हाथ के इस हरफनमौला का नाम हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे खास खिलाड़ियों की सूची में जुड़ गया है।

क्रुणाल पांड्या आईपीएल में 30 से अधिक रन के साथ 5 से कम की इकॉन्मी से 3 विकेट चटकाने वाले 8वें खिलाड़ी बने हैं। ये कारनामा सबसे पहले रोहित शर्मा ने 2009 में किया था।

बात मुकाबले की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्क्रम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 121 ही रन लगाए थे।