Friday , September 20 2024

यूपीपीएससी पीसीएस का अंतिम परिणाम घोषित, फटाफट यहाँ चेक कर सकते हैं रिजल्ट

त्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज यूपीपीएससी पीसीएस का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में स्थापित केंद्रों पर आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा में कुल 5311 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

जिनमें से कुल 1070 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की और साक्षात्कार में बैठने के लिए योग्य हुए। चयनित उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू 20 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक आयोजित किया गया था. इंटरव्यू में कुल 364 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

परीक्षा में आगरा की दिव्या सिकरवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे नंबर पर हैं। उत्तराखंड की आकांक्षा गुप्ता चौथे स्थान पर हैं।  गोंडा के संदीप कुमार तिवारी दसवें स्थान पर चुने गए हैं।