फोटो:-परीक्षाफल में सफल हुए एसएसजीआई इटावा के डीएलएड प्रशिक्षु
इटावा 8 अप्रैल। एनसीपीई बोर्ड नई दिल्ली द्वारा शनिवार को डीएलएड(2021-2023) द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फल घोषित कर दिया गया।
परीक्षाफल में सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, इटावा का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है और प्रशिक्षुओं में आकांक्षा वर्मा ने 94.5प्रतिशत अंक हासिल करके इंस्टिट्यूशन को टॉप किया है। मनोरमा वर्मा ने 92% तथा दीक्षा यादव ने 91.7 प्रतिशत अंक हासिल करके क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पाया है। इसके अलावा प्रज्ञा तिवारी जुनेद अहमद चंद्र प्रकाश आशुतोष कुमार कल्पना सिंह टॉप टेन में शामिल हैं।
शानदार रिजल्ट आने पर संस्थान के चेयरमैन डॉ विवेक यादव तथा डॉ यू एस शर्मा और गोल्डी सिंह ने सभी सफल प्रशिक्षुओं को बधाई देते उनके सफल भविष्य की कामना की है। डीएलएड विभाग के शिक्षकों सुनीता डूडेजा, डॉक्टर सीमा तिवारी, निधि ,रजत सिंह और सलमान खान ने भी सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
*वेदव्रत गुप्ता
____