Saturday , October 26 2024

बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स 2022 में क्वालीफाई हुए थे.

 ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2; होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर .
स्टेप 3: यहां दिए गए ‘B.P.S.C. Online Application’ लिंक पर .
स्टेप 4: अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 7: बीपीएससी 68वें मुख्य आवेदन का प्रिंटआउट लें.

 यहां देखें सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट्स
बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा 2023 12 से 18 मई तक होगी. परीक्षा 12 मई को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सामान्य अध्ययन के पेपर 1 से शुरू होगी.

एग्जाम पैटर्न
वैकल्पिक विषय के लिए सामान्य हिंदी का पेपर और परीक्षा प्रत्येक 100 अंकों की होगी. शेष सभी पेपर 300 अंकों के होंगे. सामान्य हिंदी का पेपर क्वालिफाइंग नेचर का होगा.  मेरिट लिस्ट सामान्य अध्ययन और निबंध के पेपर 1 और 2 में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.