देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक ने ‘गोल्डन इयर्स एफडी’ में निवेश करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. ये FD स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए है, जिसमें अब 31 अक्टूबर 2023 तक निवेश किया जा सकता है.
इसे अब छह महीने का विस्तार दिया गया है. आईसीआईसीआई बैंक की इस स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.वरिष्ठ नागरिक आईसीआईसीआई बैंक की गोल्डन इयर्स एफडी में पांच साल एक दिन से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं.
आईसीआईसीआई बैंक ने गोल्डन इयर्स स्पेशल एफडी की शुरुआत साल 2020 में की थी. FD काफी लोकप्रिय है. इस वजह से बैंक ने कई बार इसकी समयसीमा को आगे बढ़ाया है.
FD में निवेश करने वाले ग्राहक अपनी FD पर मूलधन और हासिल ब्याज का 90 फीसदी तक का लोन ले सकते हैं. अगर पांच साल एक दिन के बाद या उसके बाद रकम की निकासी की जाती है, एक फीसदी 14 मार्च, 2023 से लागू नियम के तहत1.00 फीसदी का दंड लागू होता है.