इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स तीन मैचों में दो जीत के बाद 4 अंक जुटा चुकी है। टीम के लिए रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला जहां लगातार रन उगल रहा है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़े मैच में अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंदों पर 61 रन बनाकर सुर्खियां बटोरीं। रवींद्र जडेजा और मिचेल सैंटनर ने भी शानदार स्पिन गेंदबाजी कर विपक्षी बल्लेबाजों को चित कर दिया।
दीपक चाहर की जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा था। पर इंजरी इस गेंदबाज के करियर की हमेशा सबसे बड़ी समस्या रही। इसके बाद वह गेंदबाजी करने ही नहीं आए।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में दीपक चाहर गेंदबाजी करने आए और उन्होंने एक ओवर फेंका जिसमें 10 रन दिए। इसके बाद वह परेशानी में नजर आए और गेंदबाजी करने के लिए फिर नहीं उतरे।
खेलने और एक दो मैच खेलने के बाद ही टीम से बाहर हो जाते हैं और कारण होता है सिर्फ एक उनकी इंजरी। पिछला पूरा सीजन वह खेले नहीं। इस सीजन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। अब वह फिर से चोटिल भी हो गए हैं.