मथुरा से अजय ठाकु
गोवर्धन। जचौंदा में निशांत व नैनु पट्टी के नगला हरजू में बच्ची के मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है।
सोमवार को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ओपीडी सुविधा शुरु कर मरीजों को दवाई दी। रेपिट किट से मलेरिया टेस्ट किए। महिला हंसा देवी 35 की तवियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को डेंगू से माधुरी 5 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई है। वह कई दिनों से बीमार थी। उसका मथुरा के अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहीं सोमवार को महिला हंसा देवी 35 वर्ष की तवियत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।