फ़ोटो: पैदल यात्रा पर निकले सामाजिक कार्यकर्ताओ का स्वागत करते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्य वाह राजकुमार यादव
________________
जसवन्तनगर(इटावा)। गौ वंश की रक्षा तथा गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के लिए पैदल यात्रा पर निकले सामाजिक कार्यकर्ता कान्हा पुखराज तथा प्रभू सिंह का कस्बे के लोगो ने हाइवे चौराहा पर स्वागत किया।
यह दोनों अपने घर-परिवार को छोड़कर अपने मकसद को पूरा कराने के लिए पूरे भारत में पैदल यात्रा कर रहे हैं।
उनका बताया कि सनातन धर्म का लक्ष्य रहा है कि भारतवर्ष में गाय का दर्जा राष्ट्रमाता का होना चाहिए। इसके लिए वहा 500 किलोमीटर पैदल यात्रा कर सोमवार को जसवंत नगर पहुंचे हैं। अजमेर राजस्थान से वह यात्रा पर निकले थे । 30 मार्च को यात्रा शुरू की थी। प्रतिदिन वह दोनों लगभग 40 से 45 किलोमीटर तक पैदल चल लेते हैं ।
उनका मकसद अयोध्या की राम जन्मभूमि पर पहुंचकर राम मंदिर के जल्द बनने की कामना भी करना है
उन्होंने देशवासियों से अपील की हर हिंदू को जागना चाहिए और गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए आवाज उठानी चाहिए।
*वेदव्रत गुप्ता