Saturday , November 23 2024

अनीशा का खर्चा उठाएंगे अर्जुन कपूर, इस सपने को सच करने में उनकी मदद करने का किया फैसला

 भारत में क्रिकेट को लेकर ऐसा जुनून है कि आपको हर गली मोहल्ले में बच्चे क्रिकेट खेलते दिख जाएंगे.मुंबई के पनवेल में रहने वाली अनीशा का भी सपना है कि वो बड़ी होकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनें और देश को वर्ल्ड कप दिलाएं.

अर्जुन कपूर को अनीशा की क्षमता और संघर्षों के बारे में पता चला तो उन्होंने अनीशा के सपने को सच करने में उनकी मदद करने का फैसला किया. अर्जुन कपूर ने अनीशा के 18 साल तक होने वाले ट्रेनिंग और इक्विपमेंट्स के खर्चे उठाने का फैसला किया है.

सोशल मीडिया पर डांस रील बनाना आया काम, चमक गई शिवांशु सोनी की किस्मत देश के लिए क्रिकेट खेलना चाहती हैं अनीशा अनीशा मुंबई के पनवेल की रहने वाली हैं. अनीशा रोजाना पनवेल से ट्रॉम्बे और बांद्रा में एमआईजी क्रिकेट क्लब में ट्रेनिंग लेने जाती है.

सलमान खान ने शहनाज़ गिल से कहा- मूव ऑन कर जाओ, मिला ये जवाब अर्जुन कपूर पूरा करेंगे अनीशा का सपना अर्जुन कपूर की मदद के लिए अनीशा राउत के पिता प्रभात बहुत आभारी हैं.

‘वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर बनने की महंगी ट्रेनिंग की जरूरत होती है. अनीशा इंडिया कैप हासिल करना चाहती है.एक पिता होने के नाते मुझे उसे सशक्त बनाने की जरूरत है, इस मदद से उनके कंधों का वजन थोड़ा कम हो जाएगा.