Saturday , October 26 2024

शाह पेपर मिल पर छाए संकट के बादल, 18 जगहों पर छापेमारी 350 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का आरोप

यकर विभाग ने वापी उद्योग नगर स्थित शाह पेपर मिल की यूनिट समेत मुंबई कार्यालय और प्रबंधकों के आवास समेत कुल 18 जगहों पर छापेमारी की है। बता दें, शाह पेपर्स देश का व्हाइट पेपर का मेन्युफेक्चरर है।

इस कंपनी ने 350 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी की है।आयकर विभाग को तलाशी के दौरान 2 करोड़ रुपये नकद और 2 करोड़ के आभूषण मिले हैं। कंपनी पर पिछले 6-7 सालों में फर्जी घाटा दिखाने और टैक्स बचाने का आरोप है।

आयकर विभाग ने बताया कि छापेमारी के दौरान 2.25 करोड़ नकद, 2 करोड़ के आभूषण, खरीद-बिक्री के कागजात सहित कर्ज और बही-खाता जब्त कर लिया है। दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद टैक्स चोरी का खुलासा होगा। जांच के बाद ही टैक्स चोरी के आंकड़े सामने आएंगे।