Sunday , November 24 2024

सचिन पायलट आज भ्रष्टाचार मामले की जांच की मांग को लेकर अनशन पर बैठे, मंच पर दिखा कुछ ऐसा जिससे हर किसी के उड़े होश

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट 11 बजे से पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे के समय हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर साथ अनशन पर बैठे हैं.मंच पर  पोस्टर महात्मा गांधी का लगाया गया है और दो तस्वीरें लगाई गई हैं वह महात्मा गांधी और महात्मा ज्योतिबा फुले की है .

सचिन पायलट के अनशन स्थल पर न तो कांग्रेस पार्टी का झंडा, न मंच पर कांग्रेस के किसी नेता की तस्वीर है और न ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी या प्रियंका गांधी की तस्वीर है. पायलट का व्यक्तिगत कार्यक्रम है

कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अगर सचिन पायलट अनशन करते हैं तो उसे पार्टी विरोधी गतिविधि माना जाएगा. ऐसे में ज्यादातर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इससे दूरी बना ली है

किसी से बातचीत किए वे अनशन पर बैठ गए. बता दें कि पायलट शाम 4 बजे तक अनशन पर बैठेंगे इसलिए शाम 4 बजे तक वे किसी तरह का बयान नहीं देंगे. हालांकि जिस तरह के हालात बने हैं उससे लगता है कि जल्द ही सचिन पायलट और कांग्रेस नेतृत्व के बीच सीधी टकराव के आसार बन सकते हैं. साथ ही आने वाले दिनों में पायलट और कांग्रेस पार्टी कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं.