भारत में कोरोना वायरस ने फिर से परेशानी खड़ी कर दी है. 24 घंटों में 7 हजार से ज्यादा केस आए हैं.एक्टिव मामले 40 हजार से अधिक हो चुके हैं. करीब 9 महीनों के बाद सक्रिय केस इतना बढ़े हैं.
महाराष्ट्र में 4875 और दिल्ली में 2876 मामले हैं. राजधानी दिल्ली में नए मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में एक हजार से अधिक केस मिले हैं.दिल्ली में तो संक्रमण दर करीब 26 फीसदी है.एक सप्ताह ये यह दर 20 प्रतिशत से कम नहीं हो रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि तीनों राज्यों में वायरस का कम्यूनिटी में प्रसार शुरू हो गया है. यही कारण है कि मामले बढ़ रहे हैं.
मैक्स सुपरस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल ( शालीमार बाग) में इंटरनल मेडिसन डिपार्टमेंट में डायरेक्टर डॉ. संजय धल ने कोविड के बारे में जानकारी दी है. डॉ धल बताते हैं कि ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन की वजह से केस बढ़ रहे हैं. एक्सबीबी.1.16 में संक्रामक क्षमता काफी ज्यादा है.