Saturday , October 26 2024

रूखी त्वचा पर चारकोल फेसमास्क लगाने के बाद न करें ये गलतियाँ

चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन फिर भी त्वचा में निखार नहीं आता। ऐसे में चेहरे पर केमिकल वाले पदार्थों के इस्तेमाल की जगह आप कुछ प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करने और छिद्रों को खोलने के लिए आप चारकोल फेस मास्क का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा के रोमछिद्रों में मौजूद बैक्टीरिया को दूर करने में भी मदद करेंगे। कोयला नारियल के खोल से बना एक महीन पाउडर है। इसे सक्रिय चारकोल भी कहा जाता है।

अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आप हफ्ते में 2-4 बार फेसमास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही कई तरह की समस्याओं से भी निजात मिलेगी। रूखी और रूखी त्वचा पर चारकोल फेसमास्क लगाने के बाद आप मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं, इससे त्वचा रूखी नहीं होगी।

इसके अलावा यह चेहरे के पोर्स को साफ करके ब्लैकहेड्स को दूर करने में मदद करता है। चारकोल फेस मास्क लगाने से आपके चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने जैसी कोई समस्या नहीं होती है।