Saturday , November 23 2024

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों के लिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिला अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि निर्वाचन कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ शान्ति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने में आपकी महती भूमिका है इसके लिए आप लोग राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश पुस्तिका का भली-भांति अध्ययन करके अपने कार्य को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि आप लोगों की जिम्मेदारी निर्वाचन कार्य के प्रारंभ से निर्वाचन की समाप्ति तक होती है इसलिए किसी भी प्रकार शिथिलता न बरतें। निर्वाचन को पूर्ण ईमानदारी के साथ संपन्न कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं राजस्व उप निर्वाचन अधिकारी एम. पी. सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश पुस्तिका में दिए गए प्रपत्रों एवं उनको विवरण के साथ भरने आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जो भी प्रारूप जिस कार्य हेतु निर्धारित है उसको भली-भांति सही और सुस्पष्ट भरा जाए, जिससे किसी प्रकार की कोई आपत्ति न करने पाये। उन्होंने कहा कि नियमानुसार कार्यवाही करने पर आप निष्पक्ष रहेंगे और कार्य में किसी प्रकार का कोई व्यवधान भी नहीं आएगा। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी द्वारा किए जाने वाले संलग्नकों आदि के संबंध में अवगत कराया। नामांकन पत्र निर्धारित समय में जमा करने तथा उसके उपरांत उनकी जांच एवं नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन करने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी और कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई संका हो तो पुनः पूछ लें और उसके बाद भी प्राप्त पुस्तिका में भी देखें जिससे भूल का समाधान हो सके आप अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे सकें। प्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।