Saturday , October 26 2024

 सुघरसिंह पीजी कालेज के डी.एल.एंड  परीक्षाफल में ‘सलोनी’ ने किया टॉप

फोटो: उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं के साथ प्रबंध निर्देशक अनुज मोंटी यादव और निदेशक डॉक्टर संदीप पांडे
_________

जसवंतनगर (इटावा)।चौ सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी पीजी कॉलेज, जसवंत नगर के डी.एल.एड द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फल अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट के अनुसार ही इस बार उत्कृष्ट रहा।     कॉलेज के निदेशक डॉ संदीप पांडेय ने  बताया है कि कॉलेज के डी.एल.एड के परीक्षाफल में सलौनी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कॉलेज में टॉप स्थान प्राप्त किया है ।इनके अलावा अभिषेक 91.62 प्रतिशत, खुशी 91.05 प्रतिशत ,अनीश  सिद्दीकी 91 प्रतिशत, खेमश्री 90.62 प्रतिशत आदि के परीक्षाफल में 90% से ऊपर अंकाई हैं।

 परीक्षा फल आने के मौके पर  सभी डी एल एंड प्रशिक्षुओं को माला पहनाकर और मुंह मीठा कराकर बधाई दी गयी।
 ।कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने बच्चों की इस उपलब्धि और उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए प्रशिक्षुओं के साथ साथ समस्त स्टाफ को भी बधाई दी। कोर्स के शिक्षक गणों को जिनके बताए रास्ते पर चलकर प्रशिक्षुओं ने ऐसा परीक्षाफल दिया, उन्हें भी विशेष तौर से प्रबंध निदेशक ने बधाई दी।
    कॉलेज के लगभग 80 प्रतिशत बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।                   इस मौके पर प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार,अशांक यादव, विभागाध्यक्ष नितिन आनंद, अटल बिहारी, ऋषिपाल , प्रभा शर्मा , राघव चौधरी उपस्तिथ रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
______