Saturday , October 26 2024

जिला मजिस्ट्रेट ने आज निर्वाचन कार्यालय में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्षता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत ककोर स्थित कलेक्ट्रेट में निर्वाचन से संबंधित व्यवस्थाओं को देखा और संबंधितों को निर्देश दिए कि मतदान पार्टियों को दी जाने वाली सामग्री आदि को व्यवस्थित ढंग से रखा जाए ताकि कोई भी सामग्री छूटने न पाए और समय से उन्हें उपलब्ध कराई जा सके साथ ही सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित कर ली जाएं जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने कहा कि जो भी सामग्री मतदान से संबन्धित पार्टियों को उपलब्ध करायी जाए उसका गहनता के साथ मिलान कर लिया जाए ताकि कोई सामग्री छूटने न पाये। श्री श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि सामग्री वितरण के दिन पेयजलापूर्ति सहित अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाए जिससे मतदान कर्मियों को इधर उधर न दौड़ना पडें। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थिति नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम की व्यवस्थाएं देखी और निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात कार्मिक पूरी सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाए और निर्वाचन से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों आदि का नियमानुसार पंजिका में अंकन करना सुनिश्चित करें जिससे समय रहते उनका समाधान किया जा सके। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) अब्दुल बासित, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रावेन्द्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी छोटे लाल आदि उपस्थित रहे।