Saturday , October 26 2024

ऑटो चालकों को मिलेगी नीली और नारंगी पट्टी

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। जिले से परमिट प्राप्त ऑटो टैक्सी वाहनों को अलग-अलग रंग की पट्टिका व परमिट संख्या तथा रूट लिखवाने का परिवहन विभाग ने फैसला लिया है ।जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक हुई बैठक में इस बात की जानकारी दी गई। दिबियापुर से औरैया संचालित ऑटो चालकों को वाहन के चारों ओर 4 से 6 इंच चौड़ी नीले रंग की पट्टी लगाई जाएगी। तथा वाहन के पीछे एक बॉक्स बनाकर परमिट सेंटर नंबर अंकित किया जाएगा। जिससे की वाहन समस्त जानकारी प्राप्त हो सके। इसी प्रकार औरैया से दिबियापुर संचालित हो रहे ऑटो के बाहर चारों ओर को 4 से 6 इंच चौड़ी नारंगी रंग की पट्टी तथा वाहन के पीछे बॉक्स में परमिट नंबर, संख्या तथा वैधता लिखवाना अनिवार्य होगा ।जिससे यह पता चल सके कि ये वाहन किस रूट का है? परिवहन अधिकारी को जानकारी निकालने में समस्या ना हो। परमिट सेंटर संख्या संचालित ऑटो की सूची उपलब्ध कराते हुए यातायात प्रभारी को दी गई है तथायातायात प्रभारी से सहयोग निर्देशित करने की अपेक्षा भी की गई। पहले जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए सुझाव तथा आपसी वार्ता के क्रम में जिले में सुचारू एवं यातायात प्रबंधन हेतु अलग-अलग रंग की पट्टिका आवंटित करने को कहा गया है । वाहन में परमिट संख्या और रूट वैधता अंकित के लिए निर्देशित किया गया। उक्त सूचना प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) रेहाना बानो ने दी। बातचीत करते हुए बताया कि इससे वाहन की स्थिति परमिट संख्या सब कुछ स्पष्ट हो सकेगी। कार्य करने में सरलता होगी।साथ ही यह भी बताया कि जिले में सभी रूटो के वाहनों को अलग-अलग रंग की पत्रिकाएं दी जाएंगे। फिलहाल अभी दिबियापुर से औरैया, व औरैया से दिबियापुर के लिए ही निर्देशित किया गया है और लगा वाने का कार्य जल्दी ही किया जाएगा।।