Monday , November 25 2024

अम्बेडकर की 132 मी जयंती पर निकली शोभायात्रा,जय भीम के लगे नारे

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

फफूंद,औरैया। शुक्रवार को डॉ.भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई 14 अप्रैल को बाबासाहेब की जयंती मनाई जाती है इस दौरान ग्रामीणों के साथ बच्‍चें बूढ़े जवान सब लोगों ने मिलकर शोभायात्रा निकाली। इस दौरान जय भीम के नारों से गांव व कस्बे का हर रास्‍ता गूंज उठा। वहीं सुरक्षा की दृष्ट से सीओ अजीतमल भरत पासवान व थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा मय फोर्स के शोभायात्रा में चल रहे थे। शोभायात्रा का स्वागत व जलपान समाजसेवी अनुराग शुक्ला ने अपने आवास चमनगंज तिराहे पर किया। एवं समाज सेवी आशीष पोरवाल एवं समाजसेवी मोहम्मद अनवर आदि लोगों ने इस रैली का स्वल्पाहार करा कर स्वागत किया डां भीमराव अम्बेडकर का जन्‍म 14 अप्रैल 1891 को मध्‍य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था। हालांकि उनका परिवार मराठी था और मूल रूप से महाराष्‍ट्र के रत्‍नागिरी जिले के आंबडवे गांव से था। उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और मां भीमाबाई थीं। अंबेडकर महार जाति के थे। इस जाति के लोगों को समाज में अछूत माना जाता था और उनके साथ भेदभाव किया जाता था।गौरतलब है कि बाबा साहेब के नाम से मशहूर भारत रत्‍न अंबेडकर की जयंती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह समाज में दलित वर्ग को समानता दिलाने के जीवन भर संघर्ष करते रहे। उन्‍होंने दलित समुदाय के लिए एक ऐसी अलग राजनैतिक पहचान की वकालत की थी।