Friday , September 20 2024

पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में एकतरफा जीत के साथ सीरीज में बनाई बढ़त

अफगानिस्‍तान से मिली शर्मनाक हार से उबरते हुए पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड को पहले टी20 में एकतरफा जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल कर ली. पाकिस्‍तान के 182 रन के जवाब में कीवी टीम 94 रन पर ही ढेर हो गई.

पाकिस्‍तान के नियमित कप्‍तान बाबर आजम की भी टीम में वापसी हुई. अफगानिस्‍तान के खिलाफ सीरीज में उन्‍हें आराम देकर शादाब खान को कप्‍तान बनाया गया था.

बाबर ने न्‍यूजीलैंड को 88 रन से शिकस्‍त देकर टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्‍तान एमएस धोनी ने टीम इंडिया को 41 मैच में जीत दिलाई थी. वहीं, बाबर आजम भी अब पाकिस्‍तान को अपनी कप्‍तानी में 41 मैच जिता चुके हैं.

बाबर आजम 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पाकिस्‍तान के तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं.  ज्‍यादा मैच शोएब मलिक (123) और मोहम्‍मद हफीज (119) ने खेले हैं. वहीं, बाबर आजम की कप्‍तानी को लेकर चर्चाएं लगातार जारी हैं. पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी भी साफतौर पर कह चुके हैं कि बाबर आजम तब तक ही कप्‍तान हैं जब तक वह टीम को जीत दिला रहे हैं.