Friday , November 22 2024

13,999 रुपये की कीमत के साथ मार्किट में लांच हुआ Realme 8i, यहाँ देखें इसके फीचर व Specifications

रियलमी (Realme) कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 8आई (Realme 8i) को भारत में पिछले दिनों ही लॉन्च किया था। जिसकी आज यानी 14 सितंबर को भारत में पहली सेल है।

Realme 8i के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।

इसके साथ ही Bank of Baroda के मास्टर डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन पर 2000 रुपये की छूट भी मिल रही है।

Realme 8i में एक ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G96 SoC दिया गया है। Realme 8i में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सैमसंग S5KJN1 सेंसर है, साथ ही 2-मेगापिक्सेल मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर और 2-मेगापिक्सेल सेंसर है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme 8i स्मार्टफोन 128GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.0, GPS/ A-GPS और एक माइक्रो-USB पोर्ट शामिल हैं। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।