Monday , November 11 2024

हम सभी का शिक्षित और संगठित देखना बाबा साहेब का था सपना :मोहित सनी

 

फोटो बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते मोहित सनी यादव
______
जसवंतनगर इटावा। क्षेत्र के ग्राम  निजामपुर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132 की जयंती के अवसर पर बौद्ध कथा का आयोजन किया गया।  इस कथा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत इटावा के सदस्य भुजवीर सिंह यादव के प्रतिनिधि और नारायणी इंटर कॉलेज जसवंत नगर के प्रबंधक मोहित यादव सनी ने पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
    कथा में उपस्थित विभिन्न वर्गों के लोगो को संबोधित करते मोहित यादव ने कहा कि  बाबा साहब ने शिक्षित बनो, संगठित रहो तथा संघर्ष करो का नारा दिया था। आज  आवश्यकता है कि हर व्यक्ति को शिक्षित बने। समाज के विकास के लिए संगठित होना भी अति आवश्यक है। बाबा साहेब ने समानता के लिए संघर्ष किया था और अपने लक्ष्य को प्राप्त करके सामाजिक समानता की स्थापना की। उनके द्वारा किए गए कार्यो का देश सदैव ऋणी रहेगा।               आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है ।उनके योगदान से सभी को प्रेरणा लेते हुए समाज में अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर बच्चों महिलाओं ,बुजुर्गों सहित लगभग आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे l
*वेदव्रत गुप्त
_____