Saturday , November 23 2024

सुरक्षा के सख्त इंतजाम: नामांकन के लिए प्रत्याशियों के साथ 2 लोग ही जा सकेंगे

फोटो:- नगर पालिका चुनावों को लेकर पत्रकारों से वार्ता करते उप जिलाधिकारी कौशल कुमार साथ में क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी

__________

जसवंतनगर,(इटाव)।उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने नगर पालिका परिषद के मतदाताओं से अपील की कि वह किसी के बहकावे  और प्रलोभन में न आएं। निर्भीक होकर मतदान करें।  कोई धमकाये या लालच दे ,तो इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दे। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

  सोमवार को पत्रकारों से  प्रेस वार्ता के दौरान  उन्होंने बताया कि नामांकन करने वाले उम्मीदवार अपने साथ केवल दो लोग ही साथ लेकर नामांकन स्थल में प्रवेश कर सकेंगे।
 उन्होंने विस्तृत जानकारी देते बताया कि  नगर पालिका परिषद क्षेत्र को 3 ज़ोन तथा 6 सेक्टरों में बांटा गया है, जहां  सक्षम अधिकारी तैनात रहेंगे। किसी को किसी भी भी प्रकार की गड़बड़ी नही करन दी जाएगी।
    उन्होंने बताया कि अनारक्षित अध्यक्ष पद हेतु ढाई सौ रुपये  का नामांकन प्रपत्र खरीदा जा सकता है। चार हज़ार रुपये जमानत राशि व नौ लाख रूपये खर्च करने की सीमा तय की गई है । सदस्य अनारक्षित पद हेतु सौ रुपये नामांकन प्रपत्र खरीदने हेतु, एक हज़ार रुपये जमानत राशि , तथा दो लाख रुपये खर्च करने की सीमा निर्धारित की गई है। वही सामान्य सदस्य पद हेतु दो सो रुपये नामांकन प्रपत्र खरीदने हेतु, दो हज़ार रुपये जमानत राशि, तथा दो लाख रुपये खर्च करने की सीमा निर्धारित की गई है।
   उन्होंने बताया कि जिस किसी के नाम का प्रपत्र खरीदा जाना है तो उसके नाम की आई डी लाना अनिवार्य है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उसके साथ दो प्रस्तावक ही साथ जा सकेंगे। इसके अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति नामांकन स्थल के अंदर नहीं जाएगा।  पत्रकारों को भी नामांकन स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्हें रोजाना प्रेस  संबंधी जानकारी बाकायदा दोपहर 3 बजे बाद उपलब्ध करा दी जाया करेगी।
  प्रेस वार्ता दौरान  तहसीलदार जसवंतनगर प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश सोलंकी, मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता