माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है। दोनों को गोली मारे हुए तीन दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन दोनों अब भी चर्चाओं में बने हुए हैं।
अतीक अहमद सिर्फ प्रयागराज का ही नहीं, बल्कि प्रदेश का खूंखार अपराधी माना जाता था। पांच बार का विधायक और एक बार का सांसद अतीक जब तक जिंदा रहा, तब तक उसने आम लोगों पर काफी कहर ढाया।
अतीक अपने ऊपर लगे आरोपों को वह फर्जी बताता था। एक इंटरव्यू में तो उसने यह तक कह दिया था कि उसके ऊपर से हटाई गईं एफआईआर पर भी न्यूज चैनल में एपिसोड बनना चाहिए और लोग उसे देखने के लिए लाइन तक लगा लेंगे।
कुछ साल पहले एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अतीक अहमद ने कहा था, ”अपराध नहीं किए मैंने, फर्जी केस दर्ज करवाए गए हैं। लोगों को फर्जी बैठाकर एफआईआर लिखवाई गई है। हम चाहेंगे कि आप लोग नौजवान हो और जोश में हो।
और इतनी एफआईआर क्वैश कर दी गई हैं? यह आप दिखाइए कि फर्जी मुकदमे लगाए गए, जिससे एफआईआर को रद्द कर दिया गया। यह एपिसोड बनाइए। पूरे यूपी, मध्य प्रदेश, मुंबई में हमारे चाहने वाले हैं। लोग लाइन लगाकर एपिसोड देखेंगे।