Saturday , October 26 2024

‘सीआरपीएफ’ के महानिदेशक डॉ. एसएल थाउसेन ने हवलदार पदों पर प्रमोशन दिया

देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल ‘सीआरपीएफ’ के महानिदेशक डॉ. एसएल थाउसेन ने बल के फॉलोवर्स रैंक को हवलदार पदों पर प्रमोशन दिया है। खास बात है कि इस बाबत कॉन्फेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 17 अप्रैल को डीजी थाउसेन से गुहार लगाई गई थी।

डीजी सीआरपीएफ, जो कि कल्याण और पुनर्वास बोर्ड (डब्ल्यूएआरबी) के चेयरमैन भी हैं, ने 18 अप्रैल को फॉलोवर्स रैंक को हवलदार पद पर प्रमोशन देने के आदेश जारी कर दिए हैं।

एसोसिएशन के चेयरमैन एवं पूर्व एडीजी ‘सीआरपीएफ’ एचआर सिंह, महासचिव रणबीर सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने 17 अप्रैल को पैरामिलिट्री जवानों व उनके परिवारों की भलाई से संबंधित मुद्दों को लेकर डीजी सीआरपीएफ से मुलाकात की थी।

बीएसएफ, सीआईएसएफ और आईटीबीपी में सफाई कर्मचारी, नाई, धोबी, कुक (फ़ॉलोवर्स रैंक) को पहले ही हवलदार बना दिया गया था, लेकिन सीआरपीएफ में इस तरह के आदेश नहीं निकले थे।