Saturday , October 26 2024

अमन व सादगी के साथ मस्जिदों में अदा हुई अलविदा जुमा की नमाज

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। मुसलमानो के सबसे पवित्र माह रमजानुल मुबारक में पड़ने वाले अंतिम जुमा(शुक्रवार) को अलविदा जुमा कहा जाता है।अलविदा जुमा की नमाज अदा करने वालों की संख्या ईद की नमाज जैसी होती है, मस्जिदों में सामूहिक रूप से अलविदा जुमा की नमाज अदा की गयी जिससे लोगों में काफी खुशी देखने को मिली,नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गई। शुक्रवार को पवित्र माह रमज़ान का आख़िरी जुमा था जिसे अलविदा जुमा के नाम से जाना जाता है अन्य जुमा के अनुसार अलविदा जुमा की नमाज़ में नमाज़ियों की तादात अधिक रहती है और दूर दराज से मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी नज़दीक पड़ने वाली मस्ज़िदों में अलविदा जुमा की नमाज़ अदा करने के लिए आते है।अलविदा जुमा की नमाज सामूहिक रूप और पुर अमन तरीके से अदा कर लोगो ने खुशी जाहिर की तथा मुल्क में अमनचैन क़ायम रहने की दुआएँ माँगी। वहीं नगर के आस्ताना आलिया स्थित जामा मस्जिद में हाफ़िज़ व क़ारी सैयद मंज़र मियां चिश्ती ने, दरगाह पीर बुखारी शाह साहब स्थित मस्जिद में शहर क़ाज़ी औरैया सैयद गुलाम अब्दुस्समद मियां चिश्ती तथा मुहल्ला तरीन स्थित मदीना मस्जिद में हाफिज़ अदील ने अलविदा जुमा की नमाज अमन व अक़ीदत के साथ अदा कराई, और नमाज़ के बाद मुल्क में अमनचैन क़ायम रहने की दुआएँ मांगी गयीं।नमाज़ से पहले मस्जिदों में मुख्तसर तक़रीर हुई जिसमें रमज़ान की फ़ज़ीलत व और उसका एहतिराम करना तथा ईद की नमाज़ के बारे में जानकारी दी गयी।वहीं नमाज़ से पहले जामा मस्जिद आस्ताना आलिया में मौलाना सैयद मज़हर चिश्ती ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमज़ान के बचे हुए लम्हों की कद्र करने और इन लम्हों में ख़ूब ख़ूब इबादत कर अपने रब को राजी करने की बात कही।

अलविदा जुमा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों पर पुलिस का पहरा रहा।

ईद की नमाज से पहले तक अदा कर सकते है फितरा

फफूँद,औरैया। जुमा की नमकाज से पहले अपनी तकरीर में जानकारी देते हुए शहर काजी हजरत गुलाम समद मियाँ चिश्ती ने बताया कि ईद की नमाज से पहले फितरा अदा करना चाहिए जब तक फितरा अदा नही होता तब तक रोजेदार के रोजे जमीन और आसमान के बीच रहते है।इस साल फितरा की रकम पचास रुपये हुई है या दो किलो सौ ग्राम गेंहूँ,घर के मुखिया को अपना और अपनी वीवी तथा बच्चों की तरफ से अदा करना चाहिए।नमाज़ के वक्त की जानकरी देते हुए कहा कि ईदगाह में ईद की नमाज सुबह सात बजे तथा आस्ताना आलिया पर ईद की नमाज सुबह आठ बजे अदा कराई जाएगी।